सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन,2022 को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु जिन शस्त्र धारकों के द्वारा शांतिभंग की आशंका हो, उनके शस्त्रों को प्राथमिकता के आधार पर जमा कराये जायें, उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन के दृष्टिगत जनपद स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है,

जिसमें जिलाधिकारी (जिला मजिस्ट्रेट-अध्यक्ष मो0 नं0-9454417569, पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह-सदस्य मो0 नं0-9454400304, आशुतोष कुमार दूबे अपर जिला मजिस्ट्रेट नमांमि गंगे-सदस्य/सचिव मो0 नं0-9415380798, कालू सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय-सदस्य मो0 नं0-9454401110 के नाम सम्मिलित हैं। उपरोक्त गठित स्कूटनी समिति द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुरूप शस्त्र धारकों के शस्त्रों को जमा कराये जाने के प्रकरणों में समीक्षा करते हुए निर्णय लेगी, समिति द्वारा लिया गया निर्णय ही अन्तिम निर्णय होगा।







