रामअनुज धर द्विवेदी
घोरावल, सोनभद्र। जिले के घोरावल तहसील क्षेत्र के ग्राम महुआँव पाण्डेय मे चल रहे स्व. जामवंती पाण्डेय स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बृहस्पतिवार को खेले गये पहले मुकाबले मे खड़ेहरा की टीम ने निर्धारित 8 ओवरों में करीबराव को 77 रन का लक्ष्य दिया। जवाब मे बैटिंग करते हुए करीबरावं की टीम ने भी 76 रन बनाकर मैच को ड्रा करा दिया गया। सुपर ओवर के मुकाबले में खड़ेहरा की टीम विजयी रही ।सूरज गिरी 24 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच रहे।

दूसरा मैच सहुआर और उसरी के बीच खेला गया जिसमे पहले बल्लेबाजी करते हुए सहुआर ने निर्धारित 8 ओवरों मे 81 रन का लक्ष्य दिया । जवाब में उसरी की टीम 8 ओवरों मे 59 रन ही बना पायी। इस प्रकार सहुआर की टीम ने यह मैच 22 रन से जीतने मे सफल रही। अमित पाण्डेय ने 23 रन बनाकर 1 विकेट लिया और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन युवा समाजसेवी चन्द्र शेखर पाण्डेय द्वारा अपनी स्मृति शेष माता जी के स्मृति में आयोजित किया गया है। तथा लोक तंत्र रक्षक सेनानी जनार्दन प्रसाद पाण्डेय की धर्मपत्नी थी। इस अवसर पर गावं के सम्मानित सदस्य कामेश्वर धर,विनोद धर,विनोद पाण्डेय,बागेश्वरी धर,रामजी धर,अजय धर, अशोक शर्मा,जगदीश शर्मा आदि उपस्थित रहे।







