विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले लोगो को डीएम ने किया सम्मानित

HIGHLIGHTS

  • आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत छात्र-छात्रा, शिक्षक-शिक्षिका, प्रधानाध्यापक- प्रधाचार्य, ग्राम प्रधान व अधिकारीगण को बृहस्पतिवार को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
हर्षवर्धन केसरवानी
(जिला संवाददाता)

सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने आजदी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार एवं आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले छात्र-छात्रा, शिक्षक-शिक्षिका, प्रधानाध्यापक-प्रधाचार्य, ग्राम प्रधान व अधिकारीगण को प्रसस्ति पत्र देकर देकर सम्मानित किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत स्वच्छता सहित विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य जनपद के कई विद्यालयों द्वारा किया गया, जिन्हें आज सम्मानित किया जा रहा है। सभी शिक्षकगण अपने विद्यालय के प्रागंण में स्वच्छता के साथ ही बच्चों को साफ-सफाई कैसे रखनी है, इसके विषय में भी जानकारी उपलब्ध करायें और उन्हें बेहतर शिक्षा व्यवस्था दी जाये और विद्यालय बच्चों को समय में एम0डी0एम0 योजना के अन्तर्गत उन्हे निर्धारित समय सारणी के अनुसार भोजन उपलब्ध कराये।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी अध्यापकगण विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही विद्यालय प्रागंण को प्लास्टिक मुक्त बनाये। साथ ही स्कूल में छात्र-छात्राओं को भी प्लास्टिक से होने वाली हानि के सम्बन्ध में जानकारी दें। इसी प्रकार से जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव प्रतियोगिता जनपद के स्तरीय अधिकारीयों के मध्य निबन्ध लेखन ‘‘स्थानीय प्रशासन में सुधार: भारत के रूपान्तरण हेतु विचार‘‘ विषय पर नीति आयोग द्वारा प्रतियोगता में विजेता- प्रथम स्थान विशाल सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी, बृजेश कुमार सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी बभनी-द्वितीय स्थान, शैलेष राम सी0डी0पी0ओ0 दुद्धी-तृतीय स्थान लाने वालो को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।

Advertisement (विज्ञापन)

चित्रकला प्रतियोगिता के अन्तर्गत- आराध्या मौर्या कम्पोजिट विद्यालय चतरा-प्रथम स्थान, सृद्धीश्री माॅ वैष्णो पब्लिक स्कूल राबर्ट्सगंज-द्वितीय स्थान, अंजनी कम्पोजिट विद्यालय राबर्ट्सगंज-तृतीय स्थान लाने वालो को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।
इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता के अन्तर्गत-आचल पाण्डेय जी0जी0आई0सी0 राबर्ट्सगंज-प्रथम स्थान, रूद्र शर्मा आदर्श इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज-द्वितीय स्थान, सृष्टि केशरी आर्दश इण्टर कालेज राबर्ट्सगंज-तृतीय स्थान लाने वालो को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।
इसी प्रकार से जलाशयों के पुनरूद्धार क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने में- रत्नेश कुमार सिंह ग्राम प्रधान जोगिनी वि0ख0 करमा, बृजेश कुमार सिंह सचिव जोगिन वि0ख0 करमा को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।

इसी प्रकार राबर्ट्सगंज ब्लाक के सत्यज्योति एकेडमी चुर्क विद्यालय के राघवेन्द्र नारायन पाण्डेय, सम्बीम बिच्छी तिरनाही विद्यालय के अरविन्द कुमार द्विवेदी, म्योरपुर ब्लाक के स्काईल लाईन इण्टरनेशनल स्कूल की प्रज्ञा तिवारी, म्योरपुर ब्लाक के डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल की सन्ध्या पाण्डेय, राबर्ट्सगंज कम्हरिया के ग्लेनहिल के मोनिका तिवारी को वाटर, शौचालय, हैण्ड वाॅशिंग विथ शाॅप, कोविड-19 के दौरान सराहनीय कार्य, अच्छा व्यवहार, आपरेशन कायाल्प के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया।

Advertisement (विज्ञापन)

इसी प्रकार से स्वच्छता के क्षेत्र में म्योरपुर ब्लाक के एच0पी0एस0 रेनुकूट-2 के रीतू भारद्वाज, चोपन जय ज्योति स्कूल के अतुल कुमार पाण्डेय, म्योरपुर के संत जोसेफ एस0एस0 शक्तिनगर के अर्चीबल्ड डी0 शिलवा, चोपन के सक्रेड हर्ट कान्वेन्ट ओबरा के अभिषेक श्रीवास्तव, चोपन से पी0एस0 परारी पान बरदिया के अनुज जायसवाल, म्योरपुर के केन्द्रीय विद्यालय एन0टी0पी0 से रविन्द्र राम, घोरावल से कम्पोजित स्कूल से दीनबन्धु त्रिपाठी, चोपन के पी0एस0 कोन से अविनाश कुमार आदि को शिक्षण कार्य के साथ ही स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया।
इसी प्रकार से स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार -2021-22 के अन्तर्गत चयनित विद्यालयों एवं आपरेशन विद्यालय के अन्तर्गत चयनित ग्राम प्रधान- नगवां ब्लाक के रईयां गांव के विजय बहादुर, ब्लाक चोपन के पनारी गांव के तारा देवी, दुद्धी ब्लाक के धनौरा गांव के सुभाष, कोन ब्लाक के करइल गांव के शोभनाथ गुप्ता, करमा ब्लाक के मधुुपुर गांव के निशा पटेल आदि को पुरस्कृत किया गया।

इसी प्रकार से चयनित शिक्षक राबर्ट्सगंज ब्लाक के प्रा0वि0 मारकुण्डीघाट के मंजू कुमारी(प्र0अ0) चतरा ब्लाक के कम्पोजित विद्यालय के शशिकांत त्रिपाठी, चोपन ब्लाक के प्रा0वि0 चकाड़ी के चन्द्रकान्ती शुक्ला, (प्र0अ0), दुद्धी ब्लाक के कम्पोजिट विद्यालय माधुरी पाण्डेय, कोन ब्लाक के प्रा0वि0 सीताकुण्ड के शक्ति प्रताप आदि को पुरस्कृत किया गया।
म्योरपुर ब्लाक के सोनांचल एस0 एन0 पी0 एम0 एस0 खाड़पाथर के मीना पाण्डेय, कम्पोजिट स्कूल मुर्धवा के शालिनी गुप्ता, सन्त ए0बी0आर0 पब्लिक स्कूल मुर्धहवा के लता सिंह, विवेकानन्द सीनियर सेकण्डरी स्कूल शक्तिनगर के बलवन्त सिंह, दुद्धी ब्लाक के पी0एम0एस0 क्षेत्र महुअरिया के सुनील कुमार पाण्डेय, म्योरपुर के एस0पी0एस0 रेनुकूट-3 के आनन्द कुमार पाण्डेय, म्योरपुर के आर0पी0पी0एस0 रेनुकूट के अखिलेश कुमार पाण्डेय, म्योरपुर के आदित्य बिरला इण्टर कालेज रेनुसागर के आर0सी0 पाण्डेय, राबर्ट्सगंज के प्रकाश जीनियस स्कूल अम्बर उपाध्याय, चोपन के किड्स केयर इंगलिश स्कूल के सुनील कुमार, दुद्धी के जी0आई0सी0 के ऋषिकेश पाठक, म्योरपुर के विवेकानन्द शक्तिगनर स्कूल के सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी,

घोरावल के पी0एस0 देवगढ़ स्कूल के कपिल द्विवेदी, दुद्धी के पी0एस0 कर्री के रमेश कुमार, घोरावल के सोनांचल इण्टर कालेज के काशी प्रसाद मौर्या, रावर्ट्सगंज के नवोदय विद्यालय के एस0पी0 सिंह, म्योरपुर के आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल के नीरज सिंह, चोपन के पी0एस0 करमसार पनारी के राकेश कुमार सिंह, दुद्धी के कम्पोजित स्कूल के आराधना, चतरा के के0जी0वी0वी0 से सीमा सिंह, म्योरपुर के महिला मण्डल पी0एस0 रेनुकूट के अश्वनी कुमार पाण्डेय, चोपन के जी0जी0आई0सी0 ओबरा के अल्का वर्मा, दुद्धी के कम्पोजित स्कूल धरतीडोलवा के मनोज कुमार गुप्ता, म्योरपुर ब्लाक के डी0ए0वी0 पब्लिक स्कूल के संतोष कुमार श्रीवास्तव, दुद्धी ब्लाक के कम्पोजित स्कूल विण्ढमगंज के राजकमल आदि को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया है, इस दौरान कार्यक्रम का संचालन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार द्वारा किया गया।

संस्कृति LIVE द्वारा प्रकाशित

Sanskriti Live is a news website. Where you can read news related to religion, literature, art, culture, environment, economic, social, business, technology, crime, agriculture etc. Our aim is to provide you with correct and accurate information. This news website is operated by Sanskriti Live News Network (OPC) Pvt. Ltd. If you want to join us, you can contact us on 7007390035 or info@sanskritilive.in.

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें