HIGHLIGHTS

(जिला संवाददाता)
• दांपत्य विवादों से संबंधित प्री लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित किए जाने से हेतु प्री ट्रायल बैठक का हुआ आयोजन
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुसार बृहस्पतिवार को दांपत्य विवादों से संबंधित प्री लिटिगेशन स्तर पर निस्तारित किए जाने से हेतु प्री ट्रायल बैठक प्रधान न्यायाधीश संजय कुमार त्यागी, परिवार न्यायालय सोनभद्र की अध्यक्षता में आहूत की गई ।

जिसमें स्वर्णमाला सिंह सिविल जज जूनियर डिविजन, ठाकुर प्रसाद यादव एवं निर्मला शर्मा प्री लिटिगेशन परिवारिक दांपत्य विवाद उपस्थित हुए। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश संजीव कुमार त्यागी, परिवार न्यायालय सोनभद्र द्वारा दाम्पत्य विवादों से संबंधित प्रकरणों को आपस में सुलह समझौते के आधार पर अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में संबंधित सदस्यों को इस बात से भी अवगत करा गया के दांपत्य विवाद की प्री- लिटिगेशन स्तर पर आने वाले प्रकरण को गंभीरता के साथ सुलह समझौता कराया जाए जिससे कि लोगों के घरों को टूटने से बचाया जा सके ।
इस दौरान सत्यजीत पाठक प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण /अपर जनपद न्यायाधीश एफटीसी सोनभद्र द्वारा बताया गया कि प्रधान न्यायाधीश महोदय के अथक प्रयासों से गठित पुलिस द्वारा ऐसे प्रकरणों का सकारात्मक रूप से निपटारा किया जा रहा है।






