HIGHLIGHTS
- प्रथम दिन की रामलीला श्री राम जन्म उत्सव से हुई प्रारंभ।
सोनभद्र। बुधवार को परासी पांडे में श्री रामलीला का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर रामलीला के बतौर मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि रहे बजरंग दल के प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह, विद्यार्थी परिषद के जिला संगठन मंत्री रजनीश व सत्यम पाण्डेय के द्वारा दीप प्रज्वलन कर रामलीला का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने रामलीला समिति परासी पाण्डेय के पदाधिकारियों एवं एवं ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत के सभी गांव में इसी तरह का मंचन सदैव होते रहना चाहिए इसी से हमारी संस्कृति और समाज का उत्थान हो सकता है क्योंकि राम एक ऐसा नाम है जिसका उपयोग जीवन के आरंभ से अंत तक होता है।

वही रामलीला के प्रथम दिन राम जन्म की लीला आरंभ हुई। वहा उपस्थित लोगों ने रामलीला मंचन का खूब आनंद लिया। इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष मदन मोहन पाण्डेय, प्रबंधक दीनानाथ त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष रमेश देव पाण्डेय, रविंद्र पाण्डेय, दिनेश, गुड्डू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।






