डाला, सोनभद्र। स्थानीय डाला नगर के रामलीला मैदान में बुधवार को यातायात माह के भव्य समापन समारोह का आयोजन चोपन थानाध्यक्ष के नेतृत्व व चौकी इंचार्ज डाला की देख रेख में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक डॉ यश वीर सिंह तथा एडिशनल एसपी कालू सिंह सीओ अमित कुमार आदि अधिकारी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित तथा द्वीप प्रज्जविलत करके हुआ। यातायात माह के समापन समारोह में जनपद के कई स्कूलों से आये बच्चों ने सबसे पहले स्वागत गीत तथा जागरूकता भाषण प्रस्तुत किया। उसके पश्चात यातायात जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सम्मिलित बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है तथा यह सभी को मालूम है कि हमें वाहन कैसे चलाना है व सड़क पर किन नियमों का पालन करना है।

लेकिन इन नियमों को हमें अपने आचरण में भी लाने की आवश्यकता है। पुलिस द्वारा पूरे जनपद में बहुत सारी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया है। जिससे लोगों में जागरूकता पैदा हो सकें। वहीं एडिशनल एसपी कालू सिंह ने कहा कि पुलिस आप की सेवा लिए सदैव तत्पर हैं तथा अभिभावक से अपील करते हुए श्री सिंह ने कहा कि छोटे बच्चों को वाहन ना दें, यातायात नियमों की अवहेलना पर कितना जुर्माना लगता है, उसकी जानकारी भी लोगों को दी।
बताते चलें कि जनपद में पुलिस द्वारा आयोजित क्वीज प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता आदि यातायात जागरूकता कार्यक्रम में सम्मिलित विभिन्न स्कूलों के बच्चों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही पुलिस महकमे में सर्वाधिक चलान, जागरूकता अभियान आदि में सम्मिलित लोगों का भी सम्मान किया गया। इस मौके पर स्थानीय सम्मानित लोगों के मौजूदगी के साथ साथ कई थाने के इंचार्ज सहित पुलिस बल, महिला कांस्टेबल भी उपलब्ध रही।






