सुकृत, सोनभद्र। भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना “सर्व शिक्षा अभियान” के क्रम में बुधवार को कर्मा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा के आदेशानुसार महिला जिला सचिव राधिका यादव के नेतृत्व में ग्राम सभा सुकृत के गरीब बच्चों में पाठ्य सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया तथा ग्रामीणों व बच्चों को समझाया गया कि लड़का हो या लड़की सभी को शिक्षित होना बहुत जरुरी है, दोनों का समान अधिकार है। कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। इसलिए ग्रामीणों से अनुरोध करती हूँ कि अपने- अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं तभी हमारे समाज का भला होगा और देश तरक्की करेगा। बच्चों आप सभी लोग खुब मन लगाकर पढ़ाई करिए।

वहीं ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने बताया कि इस ट्रस्ट की स्थापना 29 अगस्त 2018 को हुई है तब से आज तक समाज की सेवा निरंतर की जा रही है। ट्रस्ट नीति आयोग, उद्यम आधार व आयकर विभाग के सेक्सन 12 ए व 80 जी में रज़िस्टर्ड व छूट प्राप्त ट्रस्ट है।
इस वितरण कार्यक्रम में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र डॉ. दिनेश कुमार, महिला जिला सचिव सोनभद्र राधिका यादव, अभिभावक गण तथा बच्चे उपस्थित रहे।







