संतोष कुमार दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय कस्बे में स्थित
बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज व मून स्टार इंग्लिश स्कूल के छात्र छात्राओं को थाना प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने मंगलवार को यातायात नियमों को पालन करने का संदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना से परिवार उजड़ जाते हैं यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटना से बचा जा सकता है कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें एवं मोबाईल का प्रयोग कतई न करे तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन न चलाऐ पास लेते समय सावधानी बरते क्योंकि जीवन अनमोल है आऐ दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है।

यातायात नियमों व सावधानी से दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है गाड़ी का बीमा जरूर करवाऐं चौकी प्रभारी लिलासी बृजेश कुमार पांडे ने कहा कि वाहन चलाते समय मादक पदार्थों का प्रयोग कतई ना करें तथा दुर्घटना में घायल व्यक्तियों का तत्काल सहायता
करें ऐसे व्यक्तियों को पुलिस कतई परेशान नहीं करेगी बल्कि ऐसे व्यक्तियों को पुलिस द्वारा पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा इस दौरान महिला आरक्षी खुशबू ने छात्राओं को सुरक्षा के पाठ पढ़ाएं तथा महिला हेल्पलाइन 1090 की जानकारी दी।
इस दौरान उप प्रधानाचार्य महेन्द्र नाथ पाठक, पी०एस० मिश्र, विनय सिंह,श्रवण कुमार , अखिलेश सिंह, अमरेश कुमार, बिरेंद्र, रीना सिंह, सन्तोष यादव छात्र- छात्राऐं उपस्थित रहे।







