HIGHLIGHTS
- षबद कीर्तन का हुआ आयोजन
- कार्यक्रम का समापन लंगर व प्रसाद वितरण से हुआ।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। सिख धर्म के 9वें गुरु तेग बहादुर सिंह साहिब की शहीदी दिवस जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज स्थित गुरुद्वारे में मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष जसवीर सिंह ने बताया कि गुरु तेग बहादुर सिंह साहिब की सन 1675 ई. में मृत्यु हई थी। उन्होंने बताया कि मुगल शासक औरंगजेब ने उन्हें जान के बदले अपना धर्म बदल कर इस्लाम कबूल करने के लिए कहा था, जिसके बाद उन्होंने हंसते-हंसते जान देना चुना था। औरंगजेब को बिलकुल पसंद नहीं था, कि कोई उसका हुकम को ना मानें, इसलिए उसने 1675 में दिल्ली के लाल किले के सामने चांदनी चौक पर गुरु तेग बहादुर का सिर कलम करवा दिया था। तब से इस दिन को हर साल गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस के रूप में मनाया जाता है और उनकी शहादत को याद किया जाता है।

इस अवसर पर षबद कीर्तन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का समापन लंगर व प्रसाद वितरण से हुआ। इस मौके पर हरमीत सिंह, सरदार दया सिंह, सुखविंदर सिंह जसवीर सिंह, रंजीत सिंह अजीत सिंह, कमलेश सिंह बलकार सिंह, लखबीर सिंह, मनमीत सिंह, गणेश अग्रवाल, मनीष अग्रहरि, हर्षवर्धन केसरवानी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।







