घोरावल, सोनभद्र। महुआंव पाण्डेय में हो रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार का मैच टिकुरिया कर्मा और गढ़ामा के बीच खेल खेला गया। जिसमें टास जीतकर टिकुरिया कर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।शुरुवात में जल्दी ही 2 विकट का पतन हो गया । फिर उसके बाद बल्लेबाज दीपक और अमित रंजन ने पारी को आगे बढ़ाया, जिसमे दीपक ने 27 रन और अमित ने 33 रन की शानदार पारी की बदौलत कर्मा ने 102 रन का विशाल लक्ष्य दिया ।

जिसका लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़मा के बल्लेबाज दीपू और गोलू ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन काफी संघर्षों के बाद भी गढ़वा यह मैच 23 रनों से हार गई। इस मैच के मैन ऑफ द मैच बने अमित रंजन जिन्होंने शानदार 33 रन की पारी खेली और 2 विकेट लिए और क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।







