चोपन, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक चोपन के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभारी अंकुश लगाए जाने व मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना चोपन पुलिस के अथक प्रयास से बीते शुक्रवार को दो अभियुक्त गाजा तस्कर को 2.5 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में

अभियोग पंजीकृत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
पूछताछ में अभियुक्त गणों द्वारा बताया गया कि इन लोगों द्वारा चोपन बैरियर प्रीत नगर रेलवे कॉलोनी में हाल के दिनों में चोरी का प्रयास किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त
इकराम पुत्र इस्लाम मोहम्मद निवासी प्रीत नगर, थाना चोपन उम्र 30 वर्ष के पास से 1.2 किलोग्राम व नियाज खान पुत्र इसहाक खान निवासी चोपन बैरियर थाना चोपन उम्र 38 वर्ष के पास से 1.3 किलोग्राम नजायज गाजा पाया गया। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत थाना चोपन, उप निरीक्षक नवनीत कुमार चौरसिया थाना चोपन, कांस्टेबल अर्पित मिश्रा, कांस्टेबल तेज बहादुर, मनजीत सरोज, सुनील यादव थाना चोपन सोनभद्र शामिल रहे।







