HIGHLIGHTS
- भाजपा सरकार गरीबों के हित के लिए कार्य करते हैं- राज्यमंत्री

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गोंड ने शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के पलिया ग्राम पंचायत में नवनिर्मित पंचायत भवन का विधि विधान से पूजन अर्चन करके रिबन काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर मंत्री जी ने कहा की केंद्र एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबो के हित में लगातार काम कर रही है, गरीबों को गांव में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायतो में मिले इसके लिए ग्राम पंचायत सचिवालय बनाये जा रहे है, गरीब बेटियों की शादी करानी हो, पक्का आवास बनवाना हो या फिर ग्राम पंचायतो में बिजली पहुँचाने का काम हो वह सब सरकार कर रही है, कहा की ग्रामीण एक छत के निचे ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।


वही सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने मंत्री का स्वागत करते हुए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने उपस्थित कई ग्राम पंचायत के प्रधानों से मंत्री व ब्लॉक प्रमुख का स्वागत कराया, इस दौरान ग्रामीणों ने पलिया राजस्व गांव के साथ अन्य गाँवो को जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित बेलन नदी पर पक्का पुल बनाये जाने की मांग की। वही मंत्री जी ने पुल बनवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर एडीओ पंचायत केएस शुक्ला, पलिया ग्राम प्रधान मुस्लिम बेग, सचिव दिनेश गिरी भाजपा जिला मिडिया प्रभारी अनूप त्रिपाठी, अबरार बेग, सुदामा मौर्या, रामेश्वर शुक्ला, पंचायत सहायक शाहबान अली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।







