सोनभद्र। जिले के गैर अनुदानित विद्यालयों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों में विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन किये जाने हेतु जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया है। वर्ष 2020 में गठित विद्यालय प्रबन्ध समितियों का कार्यकाल दिनांक 30 नवम्बर 2022 को समाप्त होने जा रहा है। बतादें कि विद्यालय प्रबंध समिति का कार्यकाल 2 वर्षों के लिए होता है गठित विद्यालय प्रबंध समिति अपने विद्यालय के सञ्चालन और कार्य योजना निर्माण में सहयोग प्रदान करते हुए छात्र एवं समुदाय के हित में अपना योगदान प्रदान करती है।
उक्त समिति के स्थान पर जनपद के गैर अनुदानित विद्यालयों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों में नवीन विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन दिनांक 30.11.2022 तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये गये है, जिससे कि नवगठित विद्यालय प्रबन्ध समिति दिनांक 01 दिसम्बर 2022 से क्रियाशील हो सके। विद्यालय प्रबन्ध समितियों के गठन हेतु विकासखण्डवार प्रभारी अधिकारी नामित किया गया है जो निर्धारित तिथियों में विकासखण्ड के समस्त विद्यालयों में विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन कराना सुनिश्चित करेंगे।
विकास खण्ड के प्रभारी अधिकारी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अपने विकासखण्ड में स्थित विद्यालयों में खुली बैठक हेतु ब्लाक में उपलब्ध कार्मिकों की टीम गठित कर विद्यालयवार ड्यूटी आवंटित करेंगे और विद्यालयों को बैठक की तिथि एवं आवंटित अधिकारी का नाम ससमय उपलब्ध कराएंगे। विद्यालय हेतु नामित अधिकारी / कार्मिक खुली बैठक में समिति का चयन होने तक स्वयं उपस्थित रहेगे तथा निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न करायेंगें तथा समिति की घोषणा के उपरान्त अपनी आख्या प्रभारी अधिकारी को उपलब्ध करायेंगें। इस प्रक्रिया में जनपद के 2061 परिषदीय विद्यालयों के साथ 9 कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों पर सम्मिलित होंगें। विद्यालय प्रबंध समिति में 15 सदस्य होते हैं जिसमें 11 अभिभावक सदस्य होते हैं जिनमे सर्व सम्मति से अध्यक्ष का चुनाव होता है। चार पदेन सदस्यों में एएनएम् , लेखपाल , प्रधानाध्यापक (सचिव) और स्थानीय प्राधिकारी में से चयनित एक सदस्य होता है।
