सोनभद्र। चुर्क पुलिस लाइन स्थित सभागार में बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक हुई। जिसमें उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने विभिन्न मांगों को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि पुलिस द्वारा अपराधियों के समूल नाश की कार्यवाही निसंदेह प्रशंसनीय है जिस तरह से जिले में ताबड़तोड़ छापा मारी के दौरान अवैध गांजा एवं शराब की बरामदगी कर तस्करों के कमर तोड़ने का कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है वह निसंदेह दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचायक है एवं समाज हित में है श्री शर्मा ने आगे कहा कि जब अपराध घटेगा तो समाज के हर वर्ग को सुख शांति से जीवन यापन करने का अवसर प्राप्त होगा।

उन्होंने आगे कहा कि रेलवे स्टेशन से मेन रोड तक लगभग 2 किलोमीटर का एरिया सुनसान रहता है और ज्यादातर ट्रेनें रात में ही गुजरती हैं जहां एक और यात्रियों को अंधेरे की वजह से डर का सामना करना पड़ता है वहीं दूसरी ओर महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं व्यापार मंडल रॉबर्ट्सगंज ओवरब्रिज पर लाइटिंग एवं कैमरे लगवाए लगाए जाने के लिए वर्षों से से मांग कर रहा है परंतु आज तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया जा सका जबकि ओवर ओवर ब्रिज पर कई घटनाएं एवं दुर्घटनाएं हो चुकी हैं जिसका आज तक पर्दाफाश नहीं हो सका जबकि व्यापारी कल्याण बोर्ड की मीटिंग में मुख्यमंत्री मंत्री जी का स्पष्ट आदेश था कि सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।

श्री शर्मा ने कहा कि हीरोइन की बिक्री पर कुछ हद तक तो लगाम लगाया जा सका परंतु आज भी बाजार में नशीली दवाएं धड़ल्ले से बेची जा रही हैं जिससे यहां की युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है उन्होंने मांग की है की इस पर तत्काल प्रतिबंधित किया जाए। सभा में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रतनलाल गर्ग, विमल अग्रवाल जसकीरत सिंह, चंदन केसरी, शरद जायसवाल, प्रशांत जैन, विनोद जायसवाल, चंद्र प्रकाश, जयसवाल, तजिंदर पाल सिंह, सवनीत सिंह, सिद्धार्थ सांवरिया, सत्य प्रकाश मौर्य, शिवम केसरी, सुनील सोनी, गणेश, सोनी, पंकज कनोडिया, प्रतीक केसरी, शिवम केसरी आदि लोग मौजूद थे।







