डाला, सोनभद्र। पुलिस उपमहानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा वांछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में एवं चोपन थानाध्यक्ष के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु थाना चोपन पुलिस ने मंगलवार डाला पुलिस चौकी क्षेत्र से रामचन्द्र गुप्ता पुत्र शिववत उर्फ शिवचरन गुप्ता निवासी कोठा टोला डाला को मुकदमा एसटी नं0 311/15, मु0अ0स0- 245/12 धारा 4/21, 3/57/70 खान एवं खनिज अधि0 511 भादवि थाना चोपन, मा० न्या० एसीजेएम सोनभद्र / सि0जज सी०डि० सोनभद्र में फरार वारण्टी को उनके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही का जा रही है। इस दौरान टीम में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत,
चौकी प्रभारी डाला अरविन्द कुमार गुप्ता, का0 तेजबहादूर, का0 केशव सरोज, का० सत्यप्रकाश शामिल रहे।









