HIGHLIGHTS
- ग्रामीणों में आक्रोश,जिलाधिकारी को लिखा पत्र जांच की उठाई मांग
म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लाक मुख्यालय से 80 किमी दूर दुरूह क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगिन्द्रा के ध्रुवा टोले में राजकीय हाई स्कूल से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क तक रोड मरम्मत कार्य चालू करने के बाद वन विभाग ने पौध रोपण की जमीन से मिट्टी उठाने और पौधो को नुकसान पहुंचाने के आरोप में काम रोक दिया है जबकि काम पर लगे मनरेगा के मजदूर मजदूरों का कहना है कि तीन-चार दिन काम चलने के बाद वन विभाग ने काम बंद करा दिया।

जिससे मनरेगा का कार्य कराने में दिक्कत की साधना करनी पड़ रहा है मजदूरों और स्थानीय ग्रामीणों कि माने तो यह रोड पूर्व में ही बना है केवल मिट्टी डालने का काम चल रहा था जिससे उन्होंने रोक लगा दी तथा विभाग के वाचरों ने मजदूरों को अनाप-शनाप गाली भी दिया मजदूर रामप्रताप उदासी देवी राजेंद्र बुध अवंती तथा आदि मजदूर कार्य कर रहे थे यह सड़क राजकीय हाई स्कूल से पक्की रोड तक जोड़ती है जिसमें सैकड़ों बच्चों का आवागमन होता है इस स्थिति में बच्चों का आना जाना कठिनाई हो गया है अध्यापक गण भी अनपरा से यहां प्रतिदिन पढ़ाने आते हैं

रोड बन जाने से लोगो की राह आसान हो जाता वन विभाग के कर्मचारी मनरेगा के कार्यों में काफी दिक्कत कर रहे हैं तथा पैसा मांगते हैं पैसा कहां से मिलेगा ग्राम पंचायत जोगिंदर में काफी समस्या है पुराने रोगों में भी काम नहीं करने देते जिससे ग्रामीणों को मनरेगा का लाभ नहीं मिल पा रहा है तथा इस गतिविधि में मजदूर काम भी नहीं करना चाहते साइट पर जाने से वन विभाग के कर्मचारी तुरंत भगाने लगते हैं मजदूरों ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि पुराने सड़कों में मिट्टी डालने के कार्य में बाधा डालने वाले कर्मचारियों पर कर्मचारियों पर अंकुश लगाने की कृपा किया जाए जिससे गांव में विकास का कार्य भय मुक्त कराया जा सके।मामले को लेकर वन दरोगा प्रशांत कुमार ने बताया की कोई बात करने सामने नही आ रहा प्लांटेशन की मिट्टी निकाला गया और पौधो को नुकसान पहुंचाया गया है ऐसे में काम रोक दिया गया है ।







