HIGHLIGHTS
- श्रद्धा हत्याकांड के विरोध में कैंडल मार्च निकालकर दोषियों को फांसी देने की मांग कर लव जिहाद के खिलाफ जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किया गया
सोनभद्र। दिल्ली में हुए देश की बिटिया श्रद्धा हत्याकांड के विरोध में रविवार को रॉबर्ट्सगंज स्थित चाचा नेहरू पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर युवाओ व समाजसेवियों सहित बड़ी संख्या में पुरुष महिलाओ ने नगर में कैंडल मार्च निकाला। यह कैंडल मार्च बढ़ौली चौराहा पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान लोगों ने श्रद्धा के दोषियों को फांसी देने की मांग कर लव जिहाद के खिलाफ जबरजस्त विरोध प्रदर्शन किए।

वही युवा समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह ने कहा देश मे लव जिहाद व महिला सुरक्षा के लिए कड़ी से कड़ी कानून बनाई जाए। और इस तरह के अंजाम देने वाले अपराधियो को बिना देर किए हुए फांसी की सजा होनी चाहिए। जिससे महिलाओं के ऊपर अत्याचार करने वाले को नसीहत मिल सके। इस दौरान काव्या सिंह, मिथिलेश शर्मा,सोनू पाण्डेय,अखिलेश त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी,गायत्री सिंह,मौसम सिंह सहित कई लोग उपस्थिति रहे।








