सोनभद्र। बनवासी सेवा आश्रम के विचित्रा महा कक्ष में चल रहे किशोर चैंपियन प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन हीरो नंबर वन शार्ट फिल्म दिखाने के साथ शनिवार को पर्वतारोही दिव्यांग अनुपमा के संघर्ष और मंजिल तक पहुंचने वाली फिल्म दिखाने के साथ किशोर और किशोरियो से चर्चा करते हुए शुभा बहन ने कहा की कपड़े की डिजाइन और दस बीस लोगो को साथ लेकर चलने वाला या दबंगई करने वाला असली हीरो नही हो सकता। जो दूसरों की मदद करे और लोगो के दिलो में खौफ के बजाय प्रेम पैदा करे वह ही असली हीरो होता है।

हम गांव कालेज समाज में अच्छे काम करते हुए लोगो के चहेता बन सकते है। संघर्ष और कठिनाइयों से सामना करने वाला मंजिल पाता है इसके लिए जरूरी है की अच्छे कार्य के लिए दिलों में जुनून पैदा किया जाए। विमल भाई और जगत नारायण विश्वकर्मा ने तारो की जानकारी और मानव विकास सिंगरौली परिक्षेत्र में अधौगिक विकास से उपजी प्रदूषण की समस्या पर चर्चा किया और बताया की दक्षिणांचल की हवा पानी उधोंगो की मनमानी और अनदेखी से जहरीला हो गया है।

हजारों लोग बीमार है जिनका इलाज ही संभव नहीं हो पा रहा है।इससे रोजगार कम और नुकसान ज्यादा हुआ है जबकि यह क्षेत्र आजादी से पहले और बाद तक वन संपदा से समृद्ध था।लाख पियार, आंवला जड़ी बूटी वन औषधीय से आजीविका चलाते थे। आज जो भी हासिल हो रहा है वह दवा पर खर्च हो रहा है। सत्र के दौरान किशोर किशोरियों को साबुन और कंपोस्ट बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। मौके पर देव नाथ सिंह,राम जतन,सुभाष चंद्रा ,अमर जीत वर्मा,संगीता ,प्रेम दयाल, ज्ञांति देवी, केवला दुबे आदि मौजूद रहे।







