HIGHLIGHTS
- क्विज में गरिमा सिंह, पोस्टर में प्रांजल तथा निबंध प्रतियोगिता में प्रियंका गौतम रही प्रथम स्थान पर
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश शासन के दिशा निर्देशों के अनुपालन में शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र में डॉ. संतोष कुमार सैनी के संयोजकत्व मे जनपदीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिताओं के अंतर्गत क्विज, निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं का शानदार आयोजन हुआ, जिसमें सोनभद्र जनपद के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं उच्च शिक्षण संस्थानों के महाविद्यालयीय प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया तथा उनके मध्य कांटे का संघर्ष देखने को मिला।

क्विज प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय तीनों ही स्थानों पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र की छात्रायें क्रमशः कु. गरिमा सिंह, कु.अर्पिता पांडेय, कु. हर्षिता पांडेय, आशा रहीं।
पोस्टर प्रतियोगिता में प्रांजल, राधिका इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स ट्रेंनिंग रेणुकूट प्रथम स्थान पर, कु.शिवानी सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र द्वितीय स्थान पर तथा कु. कुमकुम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र तृतीय स्थान पर रहीं।
निबंध प्रतियोगिता में कु.प्रियंका गौतम बीआरडी पीजी कॉलेज दुद्धी प्रथम स्थान पर, कु. अर्पिता पांडेय राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा, सोनभद्र द्वितीय स्थान पर तथा कु. अपर्णा पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय राबर्ट्सगंज, सोनभद्र तृतीय स्थान पर रहीं।
इसके पूर्व उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ कुमारी आशा, कुमारी गरिमा सिंह,कुमारी हर्षिता पांडेय, कुमारी शिवानी सिंह, कुमारी अर्पिता पांडेय के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की बहुत ही सुंदर एवं अभिनव प्रस्तुति के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश्वर यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सोनभद्र ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर (डॉ.)प्रमोद कुमार ने वैश्विक स्तर पर निरंतर बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए इनमें कमी लाने के लिए सभी के लिए सड़क सुरक्षा नियमों के पालन करने को अनिवार्य बताया। सड़क सुरक्षा के संयोजक डॉ. संतोष कुमार सैनी ने इसमें युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए, इसके निमित्त व्यापक पैमाने पर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को अधिक से अधिक संख्या में जागरूक करने पर बल दिया।

वही निर्णायक मंडल में डॉ महेंद्र प्रकाश, डॉ. किरन सिंह, डॉ. विभा पांडेय, डॉ.बीना यादव, डॉ. महीप कुमार, डॉ.वैशाली शुक्ला, डॉ.मिथिलेश कुमार गौतम ने प्रतियोगिताओं में पूरे समय रहकर शानदार तरीके से उक्त प्रतियोगिताओं को संपन्न कराया। इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार सैनी ने स्वागत भाषण दिया एवं कार्यक्रम का संचालन किया तथा वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. महीप कुमार ने तकनीकी सहयोग व आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों के साथ-साथ कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार केसरी, कार्यालय सहायक धर्मेंद्र, महेश पांडेय एवं मीडिया के लोग, अभिभावक गण, तथा कुमकुम, खुशी सोनी, विकांक रंजन इत्यादि बहुत से छात्र-छात्राएं मौजूद थे।






