ओबरा, सोनभद्र। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा के एम . ए.- चतुर्थ सेमेस्टर, मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विषय वर्ष 2022 के समस्त संस्थागत छात्र-छात्राओं की मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विषय के चतुर्थ सेमेस्टर के समस्त व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी viva ( मौखिकी) परीक्षा महाविद्यालय के इतिहास विभाग में दिनांक 21 नवंबर 2022 को प्रातः 11:00 बजे से संपन्न कराई जाएगी।

उपरोक्त आशय की जानकारी महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.संतोष कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि कक्षा एवं विषय के संबंधित सभी छात्र -छात्राएं निर्धारित तिथि एवं समय पर इतिहास विभाग में अपने ओरिजिनल एडमिट कार्ड के साथ उपस्थित होकर, उक्त मौखिकी परीक्षा मे अनिवार्य रूप से समिमिलित हों तथा मौखिकी परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित छात्र-छात्रा की होगी।







