सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन फासिल्स पार्क में बीते रविवार की सायंकाल झाड़ियों में एक पन्द्रह वर्षीय नाबालिग युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। जानकारी के अनुसार मृतक तीन दिन पूर्व घर से लापता बताया जा रहा है। सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक चोपन लक्ष्मण पर्वत, इंस्पेक्टर क्राइम कृष्णअवतार सिंह मौके पर पहुंच कर यथा स्थिति से अवगत होकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गए है। वही मौके पर मौजूद युवक के परिजन हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।

मृतक के शव के जेब में से जहरीली सामग्री भी पाई गई है, जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही है। मौके से शरीर पर किसी प्रकार की चोटों के निशान नहीं पाए गए हैं। हालाकि मुँह नाक से खुन बहने के निशान मिले है, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम होने पर मौत का असल कारणों का पता चल पाएगा। मृतक चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के वरवाटोला निवासी सूबेदार का पन्द्रह वर्षीय पुत्र दीपक कुमार के रूप में पहचान की गयी है। वह पिछले तीन दिन पूर्व घर से लापता बताया जा रहा है।







