वाराणसी। मनाएं जा रहे हैं विश्व धरोहर सप्ताह के सात दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इस अवसर पर क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, वाराणसी, क्षेत्रीय अभिलेखागार, वाराणसी, और इंटेक वाराणसी चैप्टर द्वारा गुरुधाम मंदिर परिसर, गुरूधाम, वाराणसी में धरोहर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी, पुरातत्व प्रदर्शनी एवम् चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के पूर्व निदेशक प्रो विजय शंकर शुक्ल एवम् इंटेक वाराणसी चैप्टर के अशोक कपूर द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश से संबंधित धरोहरों से जुड़े अभिलेख एवम् चित्रों को प्रस्तुत किया गया। साथ ही विनीता वर्मा शोध छात्रा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा धरोहर आधारित चित्र की प्रस्तुत किए गए।

आयोजन का संचालन डॉ सुजीत चौबे द्वारा किया गया। समस्त आयोजन डा सुभाष चंद्र यादव के निर्देशन में में संपन्न हुआ। इस अवसर पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डा ललित मोहन सोनी, कुमार आनन्द पाल, पंच बहादुर आशुतोष, प्रदीप कुमार, श्रीकृष्ण, आकाश वर्मा,मुकेश प्रसाद, शैज सहित बड़ी मात्रा में जयपुरिया स्कूल सहित अन्य विद्यालयों के छात्र मौजूद रहे।

