दुद्धी, सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रयास एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी की पहल से सांसद निधि से 75 लाख रुपए की लागत से मल्टीपरपज उपयोग के लिए कमरों से सुसज्जित हाल बनकर जनता को शीघ्र समर्पित किया जाएगा।

निर्माण कार्य के कार्यदायी संस्था नगर पंचायत दुद्धी के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि मल्टीपरपज हॉल के बन जाने से अति पिछड़े क्षेत्र में गरीब निर्धनों के लिए वैवाहिक मांगलिक कार्यक्रम सहित विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए न्यूनतम दर पर जनता को प्राप्त हों सकेगा l इस हॉल के निर्माण से आर्थिक शोषण से आम जनता को बड़ी राहत मिलेंगी।
इस सराहनीय कार्य के लिए प्रबुद्ध जनों ने सहित आम जनमानस ने सांसद एवं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री को बधाई दी है l










