सोनभद्र। बुधवार को जिला नगरीय विकास अभिकरण अधिकारी (डूडा) ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद सोनभद्र के शहरी पथ विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि पी0एम0 स्वनिधि योजना के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में विशेष कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

कैम्प में अपने से सम्बन्धित नगर निकायों से सम्पर्क कर 10 हजार रूपये के ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मो0 नं0 के साथ लाना अनिवार्य होगा।
(जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रसारित)












