चोपन, सोनभद्र। गुरमा रेंजर सीपी त्रिपाठी द्वारा मंगलवार की भोर मे रेड़िया वन क्षेत्र स्थित सोन नदी के तट पर बालू बोरी में भरकर लादते समय एक पिकअप को पकड़कर उसे रेंज कार्यालय में लाकर भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 5/26व 41/42व 52क के तहत सीज किया गया। गुरमा रेंजर सीपी त्रिपाठी द्वारा आए दिन अवैध खनन के खिलाफ अभियान से अवैध खनन कर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा, जो भी अवैध खनन करते पकड़ा जाएगा, उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।













