HIGHLIGHTS
- विजयी प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, दिया गया उपहार
सोनभद्र। चतरा स्थित रघुकुल एकेडमी में सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर जहां बाल मेले का आयोजन किया गया, वहीं विविध खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के एमडी अजय कुमार द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अलावा अन्य बच्चों को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।

बाल दिवस समारोह में कबड्डी, रस्साकसी, लेमन स्पून रेस, वालीबाल प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसके साथ-साथ बच्चों ने दुकानें भी खूब सजाई, जिसमें बच्चों ने खूब खरीददारी की। इस कार्यक्रम में विद्यालय के एमडी अजय कुमार, संगीता मौर्या सहित समस्त अध्यापक एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रही।












