HIGHLIGHTS
- जनजाति गौरव दिवस पर वनवासी समागम कार्यक्रम का होगा भव्य आयोजन
- अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं का गहनता लिया जायजा

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र भ्रमण के दौरान विकास खण्ड बभनी में स्थापित सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज कारीडाड़ चपकी में कल 15 नवम्बर दिन मंगलवार को जनजाति गौरव दिवस पर आयोजित वनवासी समागम कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगमन होगा।

जिसको लेकर सोमवार को कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का ए0डी0जी0 रामकुमार, मण्डलायुक्त मीरजापुर योगेश्वर राम मिश्र, डी0आई0जी0 आर0पी0 सिंह, जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक यसवीर सिंह द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य मंच, हेलीपेड स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, वी0आई0पी0 स्थान, प्रतिमा स्थापित स्थल, प्रेस मीडिया स्थल, बैरिकेटिंग, वाहनों के आवागमन, वाहन पार्किंग, साफ सफाई सहित आदि व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया गया।

इस दौरान उच्चधिकारीयों ने संयुक्त रूप से गहन पूर्वक विचार विमर्श कर जिम्मेदार सम्बंधित अधिकारिओं को उनके दायित्वबोध से अवगत कराते हुए ड्यूटी के प्रति मुस्तैद रहने की हिदायत दी गयी। उच्चधिकारीयों ने संयुक्त रूप से अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को हेलीपैड स्थल पर समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने हेतु निर्देेशित किये गए।

इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर बनने वाले मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल, प्रदर्शनी, लगाने हेतु की जा रही तैयारियों के सम्बन्ध में अधिशासी अभियन्ता से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियां निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कर ली जाये, सभी विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने के साथ ही कार्यों को पूर्ण करने के लिए तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देेशित किया गया।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे ) आशुतोष मिश्र, उप जिलाधिकारी दुद्धी, उप जिलाधिकरी सदर रमेश कुमार, सेवा समर्पण संस्थान कारीडाड़ चपकी के आनन्द सहित अन्य लोग मौजूद रहे।









