HIGHLIGHTS
- यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी- प्रमोद कुमार

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। सड़क दुर्घटनाओं में हो रही बेतहाशा वृद्धि मे कमी लाकर लोगों की जीवन रक्षा करने, सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों की जानकारी देकर उन्हें जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा में सड़क सुरक्षा के संयोजक एवं इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा पर क्विज, पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र – छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर प्रमोद कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में बताया कि भारत समेत पूरे विश्व में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी को यातायात एवं सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी एवं उनका पालन करना आवश्यक है।

वही सड़क सुरक्षा के संयोजक डॉ. संतोष कुमार सैनी द्वारा बताया गया कि यातायात एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हम स्वयं भी करें। साथ ही साथ हम सभी इन नियमों का पालन करने के लिए व्यापक रूप से जन जागरूकता अभियान चलाकर बच्चे, युवा, वृद्ध सभी को जागरूक करें , जिससे कि न सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाकर लोगों की जीवन रक्षा की जा सके अपितु सुचारू एवम सुव्यवस्थित यातायात की व्यवस्था भी स्थापित हो सके। इस कार्य में हमारे युवा, छात्र-छात्राओं को आगे आकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए।

बतादें क्विज प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा कुमारी आशा एवं कुमारी गरिमा सिंह ने प्रथम स्थान तथा अर्पिता पांडे, एमएससी जूलॉजी (द्वितीय सेमेस्टर ) एवं हर्षिता पांडे बीकॉम द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में शिवानी सिंह बी.ए. द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान, कुमारी गरिमा सिंह बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा कुमकुम कुमारी बीएससी द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

निबंध प्रतियोगिता में कुमारी अर्पिता पांडे, एमएससी जूलॉजी द्वितीय सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, कुमारी आशा एवं कुमारी शिवानी सिंह बी ए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा खुशी सोनी बी ए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संतोष कुमार सैनी ने किया तथा आभार ज्ञापन डॉ.महीप कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी गण एवं तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।









