HIGHLIGHTS
- सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट कार्यालय पर आयोजित हुआ सम्मान समारोह
सोनभद्र। जनपद के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकृत स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के केंद्रीय कार्यालय पर बाल दिवस के अवसर पर सोमवार को एक सम्मान समारोह आयोजित कर मेधावी छात्र/ छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने पूर्व प्रधानमंत्री चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ट्रस्ट द्वारा घोषित निर्णय अनुसार माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश सत्र 2021-22 में मंडल विन्ध्याचल व वाराणसी के मेधावी व छात्र- छात्राओं को ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा माला पहना, मिठाई खिला मोमेंटो व प्रशस्ति – पत्र देकर सम्मानित किया गया।

सम्मानित छात्र/ छात्राओं में सोनभद्र जिले की हाईस्कूल यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की टापर रही मेधावी छात्रा ममता कुमारी 92.5 व मेधावी छात्रा संजना 90.83 तथा प्रीति प्रजापति 90.17 रहीं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया है कि जो छात्र व छात्रा उपस्थित नहीं हो पाये उन्हें संस्था द्वारा ऑनलाइन प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अरुण कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार प्रजापति, सूरज मणि, पंकज कुमार, मदन लाल यादव, तथा सरवरे अख्तर, शैलेश यादव, गोपाल यादव, अभिभावक गण व बच्चे मौजूद रहे।











