HIGHLIGHTS
- जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने विजेता टीम को ट्रॉफी एवम आकर्षक पुरस्कार प्रदान कर किया सम्मानित

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। सोमवार को बाल दिवस के अवसर पर जिला कारागार, गुरमा में बंदियों के बीच जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेन्ट का फाईल मैच टीम गुरमा 11 एवं टीम पीएचसीसी के मध्य खेला गया। जिसमें गुरमा – 11 विजेता तथा पी०एच०सी०सी० उप विजेता घोषित हुई।
वही जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीम को आकर्षक उपहार भेटकर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्रिकेट मैच देखने वाले दर्शकों एवं बंधुओं द्वारा दोनों टीमों के खेलों को खूब सराहा गया। अन्त में बंदियों द्वारा इसी तरह से अन्य विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन आगे भी कारागार में कराये जाने की इच्छा प्रकट की गयी।

बतादें कि मैच के प्रायोजक अनमोल सेवा समिति वाराणसी थी।
इस अवसर मुख्य रूप से जेलर जगदंबा प्रसाद दुबे, उप जेलर सुरेश सिद्धार्थ, शशांक पटेल, गौरव कुमार एवं अनमोल सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।












