सोनभद्र। सोमवार को बाल दिवस के शुभ अवसर पर जिला कारागार के शिशु गृह का शुभारंभ हुआ तथा कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों के साथ रह रहे 6 वर्ष से कम आयु के 12 बच्चों के लिए विभिन्न संस्थाओं द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

जिसमें अल्ट्राट्रेक द्वारा शिशु गृह का चित्रों सहित वाल पेंटिंग कराया गया व रेडक्रास द्वारा बच्चों के लिए चेयर टेबिल उपलब्ध कराया गया, वाराणसी की बाबा जी की पाठशाला सेवा समिति द्वारा बच्चों के यूनीफार्म एवं शिक्षाप्रद सामग्री उपलब्ध कराई गई तथा वाराणसी की अनमोल सेवा समिति एवं उत्सव ट्रस्ट फाउन्डेशन द्वारा बच्चों को किट्स एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया।








