HIGHLIGHTS
- कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा पंडित जवाहरलाल नेहरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन से किया गया।
सोनभद्र। पंडित विद्याधर इंटर कालेज कबरी में सोमवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा नेहरू जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलन से किया गया।
वही विद्यालय प्रांगण में बच्चों ने सृजनात्मक कार्य करते हुए दुकानें लगाई और खरीदारी की।

आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के संरक्षक सुरेश तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार कीचड़ में कमल खिलता है ठीक उसी प्रकार अभाव में भी प्रभावशाली बच्चे उत्पन्न होते हैं।” विद्यालय के प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने बाल दिवस के महत्ता को बताते हुए नेहरू जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

वही शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु छात्रों एवं अध्यापकों के बीच क्रिकेट मैच का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर मुख्य रूप से श्रवण कुमार पाण्डेय, कृष्ण देव, मनीष दुबे, राजू प्रसाद, चंद्रभान, संदीप, अमिताभ बच्चन, शशि पटेल, आदित्य शर्मा, अभय गुप्ता, शालिनी श्रीवास्तव, पूजा पाण्डेय, पूजा सिंह, रोमा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।










