HIGHLIGHTS
- नन्हे मुन्हे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नृत्य प्रस्तुत कर जमाया रंग

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के धर्मशाला रोड पर स्थित हेलो किड्स प्ले स्कूल में सोमवार को स्वतंत्र भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती बाल दिवस के रूप मनाई गई। जहां नन्हे मुन्हे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नृत्य प्रस्तुत कर रंग जमाया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक चंद्र प्रकाश सिंह ने बच्चो को बधाई संदेश देते हुए यह बताया की पंडित नेहरू को बच्चों के साथ बहुत ज्यादा लगाव था और बच्चे उन्हें प्यार से चाचा नेहरू बुलाते थे। उन्होंने कहा कि बच्चों के प्रति नेहरू जी का प्रेम जगजाहिर है इस कारण जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन को बच्चों के नाम समर्पित कर दिया गया हर साल नेहरू जयंती को भारत में बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि बाल दिवस को लेकर बच्चे बहुत उत्साहित होते हैं पहले ही बाल दिवस पर कोई सार्वजनिक अवकाश नहीं होता लेकिन बाल दिवस को बच्चों के लिए बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। जो लोग बड़े हो गए हैं वह अपने बचपन के दिनों को अक्सर याद करते हैं उन्हें पता है कि बचपन कितना प्यारा बेफिक्र और खूबसूरत हुआ करता था। आगे कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं उनके बेहतरीन शिक्षा और खुशहाल जीवन के लिए हमें साथ आने की जरूरत है।

इस दौरान विद्यालय में बच्चों को कई तरह के गिफ्ट भी बांटे गए तथा मिठाई भी खिलाई गई। इस अवसर पर शिक्षका पूजा सिंह अंजलि, मीनू, रजनी अग्रहरी सहित अन्य शिक्षक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।










