चुर्क, सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र व युवा भारत के जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकटमोचन द्वारा पुलिस चौकी चुर्क के बगल में पथरिया बस्ती में रविवार को एक दिवसीय योग शिविर आयोजित किया गया। जिसमें बस्ती के तमाम बच्चे युवा और बहने शामिल हुए। इस शिविर में एक्यूप्रेशर से लेकर के प्राणायाम तथा आसन और रोगों के अनुसार योग जैसे शुगर के लिए ब्लड प्रेशर, आंखों की रोशनी, घुटनों के दर्द, कमर के दर्द के लिए तथा पेट से संबंधित और सिर से संबंधित तमाम रोगों को दूर करने के उपाय योग शिक्षक द्वारा बताया गया।

वही शिविर में बच्चो को योगासनों में गरूण आसन, मंडुक आसन, चक्रासन, भुजंग आसन, शीर्षासन, पश्चिमोत्तानासन, पर्वतासन सहित अन्य आसनों को कराएगा।
शिविर में योगी संकटमोचन द्वारा बताया गया कि आप सभी को योग को अपने दिनचर्या में शामिल भी करना है अस्पताल का मुंह नहीं देखना है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन सुबह उठकर योग करें आप स्वस्थ रहें। इस अवसर पर भारी संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही।












