म्योरपुर, सोनभद्र। रविवार को म्योरपुर ब्लॉक के पिण्डारी / नागराज में यादव महासभा द्वारा गोवर्धन पूजा का आयोजन कराया गया। जिसमें बाबा राजेन्द्र यादव ने आग पर खौलते गर्म दूध से स्नान किया।
बतादें कि श्रद्धालुओं का मानना है कि यजमान द्वारा खौलते दूध से स्नान करने पर ही लोगों का कल्याण होता है।

वही बतौर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ से आऐ हरिहर यादव महामंत्री छत्तीसगढ़ यादव महासभा ने कहा कि यह प्रकृति की पूजा इंद्र भगवान का घमंड तोड़ने के लिए श्रीकृष्ण भगवान ने किया था।
उन्होंने कहा कि यादव समाज आज शराब – माँस से दूर रहना होगा क्यों कि श्री कृष्ण के वंशज है लेकिन इस समाज में नैतिक पतन हो रहा है जो सही नहीं है। गोवर्धन पूजा शुरू होने से पहले वहा उपस्थित सभी अतिथियों ने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी तथा उनके कार्यो को याद करके भावुक हो गए।

इस दौरान गोवर्धन पूजा कार्यक्रम के संजय यादव दुद्धी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस पूजा से हमे प्रकृति पूजा का ज्ञान होता है तथा गोवर्धन पूजा घमंड को दूर करने का सन्देश देता है। भगवान श्रीकृष्ण ने इंद्र के घमंड को तोड़ने के लिए गोवर्धन पर्वत की पूजा की थी। अंत में उन्होंने समाज को एकजुट होने का संदेश दिया और कहा कि समाज के लिए शिक्षा जरूरी है। रात्रि में बिरहा दंगल का आयोजन कविता कृष्ण मूर्ति बिहार व प्रमोद लाल यादव गाजीपुर के मध्य किया गया है।

इसके मौके पर शिवशंकर यादव, केदारनाथ यादव, श्याम धारी यादव,अमित यादव, अश्वनी यादव, दीपक यादव, मनोज, दिनेश यादव प्रधान फुलवार, अभिनाथ यादव, राम समुझ यादव, दिनेश यादव, राम आशीष, अशर्फी लाल, राजेश यादव, सोनू यादव, श्याम मनोहर, राम कृत यादव बचरा, आर्यन लाल, रविचन्द्र वनवारी यादव, मोहन यादव राम सजीवन जन विजय नेता, ग्राम प्रधान पिण्डारी, सत्य प्रकाश, परमानन्द यादव,दयाराम यादव, राम नरेश, जगदीश, मिश्रीलाल यादव सहित पूजा समिति के पदाधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद यादव एडवोकेट ने किया।









