HIGHLIGHTS
- यह सेवा केंद्र यहां आने वाले मनुष्य आत्माओं को ईश्वरीय गुण और शक्तियों से संपन्न बनाएगा- बीके सुरेंद्र दीदी

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। भारत में आध्यात्मिक शक्ति के अभ्युदय तथा समाज में मानवीय मूल्यों का विकास करके आदि सनातन संस्कृति की पुनर्स्थापना के लिए बृहस्पतिवार को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राबर्ट्सगंज नगर के विकास नगर में नवनिर्मित प्रभु वरदानी भवन का लोकार्पण पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं पश्चिमी नेपाल की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी बीके सुरेंद्र दीदी ने किया। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सेवा केंद्र यहां आने वाले मनुष्य आत्माओं को ईश्वरीय गुण और शक्तियों से संपन्न बनाएगा।

भवन लोकार्पण के पूर्व एक शांति मार्च एवं चैतन्य झांकी का भ्रमण कर के लोगों को ईश्वरीय संदेश दिया गया । इस शोभायात्रा में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से पधारे संस्था से जुड़े लोगों ने भाग लिया। इस शांति यात्रा में मुख्य रूप से विजय कुमार जैन, रविंद्र केशरी ,कृष्ण मुरारी गुप्ता, विमलेश द्विवेदी, डॉ अनुपमा सिंह ने भाग लिया।

बतादें कि वाराणसी से पधारे वरिष्ठ राजयोग भ्राता बीके दीपेन्द्र ,विपिन भाई के निर्देशन में शांति मार्च का संचालन हुआ। इस दौरान स्थानीय सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका बीके सुमन ने बताया कि यहां समाज में शांति सद्भावना एवं मानवीय मूल्यों के विकास के लिए प्रातः एवं सायं राजयोग मेडिटेशन एवं ईश्वरीय महावाक्य का अनुस्रवण होगा।

मिर्जापुर सेवा केंद्र की संचालिका बीके बिंदु दीदी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया। इस अवसर पर प्रतिभा, सीता, सरोज, गोपाल, अवधेश, डॉ बीके हरेंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।








