HIGHLIGHTS
- 29 नवम्बर को भव्यता के साथ होगा सामूहिक विवाह का आयोजन किया

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद में आगामी 29 नवम्बर को भव्य तरीके से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेगा, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इच्छुक व आर्थिक रूप से कमजोर गरीब अभिभावक जिनकी आय 2 लाख रुपए वार्षिक से अधिक न हो, वे अपना आवेदन सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय में व नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत क्षेत्रों में जमा कर सकते हैं।

आवेदन के साथ कन्या के आयु प्रमाण-पत्र, गरीबी रेखा/निराश्रित, बी0पी0एल0 कार्ड धारक, 2 लाख वार्षिक आय प्रमाण-पत्र जमा करना होगा। कन्या एवं वर की पासपोर्ट साइज की फोटो, विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति के मृत्यु प्रमाण-पत्र की प्रति जमा करना होगा। परित्याक्ता होने की स्थिति में न्यायालय आदेश की प्रति एवं कन्या के बैंक खाता के पासबुक की छायाप्रति के साथ जमा कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक सम्बन्धित विकास खण्ड कार्यालय में और शहरी क्षेत्र के आवेदक नगर पंचायत व नगर पालिका कार्यालय में अपना फार्म जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रत्येक शादी के लिए 51 हजार रूपये के सापेक्ष प्रत्येक शादी के लिए 35 हजार की धनराशि कन्या के खाते में भेजी जायेगी। 10 हजार रूपये की धनराशि से उपहार सामग्री का वितरण किया जायेगा, साथ ही 6 हजार रूपये सामूहिक विवाह समारोह को सम्पन्न कराने में खर्च होगा। इसके लिए वर की आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है तथा वधु की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।











