डाला, सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में 3 नवम्बर से 15 नवम्बर तक चल रहे नगर पदयात्रा के क्रम में प्रदेश प्रभारी/राज्य सभा सांसद आम आदमी पार्टी संजय सिंह के निर्देशन पर गंदगी हटाओ, झाड़ू चलाओ यात्रा के तहत नगर पंचायत डाला में नगर चुनाव प्रभारी अविनश जायसवाल के नेतृत्व व जिलाध्यक्ष रमेश गौतम के अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को दोपहर में डाला मस्जिद से पद यात्रा आरंभ किया गया और डाला बाजार में भ्रमण करते हुए डाला शहीद स्थल पर पहुंचकर शहिदों को नमन करते हुए पद यात्रा कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया।

इस पद यात्रा में भ्रष्टाचार का एक ही काल केजरीवाल के नारे गुंजे। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा यदि भ्रष्टाचार रुपी गंदगी को साफ करना है, तो हाथों में झाडू उठाना ही होगा और आम आदमी पार्टी को सत्ता में लाना ही होगा।

इस दौरान पद यात्रा में प्रभारी रमकांत पनिका, कुलदीप अग्रवाल(पुर्व विधायक प्रत्यासी जिला महासचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अनवर अली अंसारी, रॉबर्ट्सगंज विधानसभा उपाध्यक्ष बशिष्ट, कोन ब्लॉक अध्यक्ष राममिलन जायसवाल , मनोज पूर्व विधायक प्रत्यासी , शशि कुमार, रामधानी ,सिकंदर यादव कार्यकर्ता शामिल रहे।











