शक्तिनगर, सोनभद्र। एनटीपीसी के सिंगरौली स्टेशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का समापन कर्मचारी विकास केंद्र में सायं 6 बजे से मुख्य अतिथि स्टेशन प्रमुख बसुराज गोस्वामी के दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसमें सप्ताह भर चले कार्यक्रम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगितायों के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इस अवसर पर स्टेशन के वरि0 अधिकारी, कर्मचारी, संविदा कर्मचारी स्कूली बच्चे तथा अभिभावकगण उपस्थित रहे।












