HIGHLIGHTS
- संस्था के क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी सुरेंद्र दीदी के साथ कई विशिष्ट जन रहेंगे उपस्थित
- प्रातः काल 9:00 बजे शांति यात्रा करेगी नगर भ्रमण
- प्रेस वार्ता एवं स्नेह- मिलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- प्रेस वार्ता में पत्रकारों को किया गया सम्मानित

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के राबर्ट्सगंज स्थित नीजी भवन का लोकार्पण हेतु तैयार है आध्यात्म प्रेमी जन-मानस के साथ सर्वसाधारण के आध्यात्मिक नैतिक एवं सामाजिक सेवा हेतु समर्पित ब्रह्माकुमारीज़ का नवनिर्मित
‘प्रभु वरदानी भवन’ सोनभद्र एवं आसपास के जन-मानस के लिए विशेष प्रकाश स्तम्भ बनेगा।
उक्त बातें संस्था की क्षेत्रीय निदेशिका बाल ब्रह्मचारिणी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुरेंद्र दीदी ने व्यक्त किया।


वे राबर्ट्सगंज के ‘विकास नगर’ में संस्था के नवनिर्मित ‘प्रभु-वरदानी भवन’ के लोकार्पण के एक दिन पूर्व आयोजित प्रेस वार्ता एवं स्नेह- मिलन कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थी। इस अवसर पर स्थानीय शाखा प्रभारी ब्रह्माकुमारी सुमन दीदी ने कहा कि सोनभद्र के आध्यात्म प्रेमी जन-मानस के सहयोगी एव शुभ-भावनाओं से निर्मित इस भवन का लोकार्पण कल दिनांक 10 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा।

ब्रह्माकुमारीज़ की क्षेत्रीय निर्देशिका बाल ब्रह्मचारिणी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सुरेंद्र दीदी के कर कमलों से लोकार्पण होने वाली भवन 12 नवंबर से सर्वसाधारण के आध्यात्मिक सेवा हेतु समर्पित रहेगा लोकार्पण से पूर्व 10 नवंबर कल प्रातः 9:00 बजे से शांति यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यात्रा में क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी सुरेंद्र जी के साथ प्रबंधक राजयोगी ब्रह्माकुमार दीपेंद्र, वरिष्ठ राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी रंजना, ब्रह्माकुमारी बिंदु, ब्रम्हाकुमारी भारती, वरिष्ठ राजयोगी ब्रह्माकुमार पंकज भाई आदि की उपस्थिति रहेगी ।

बतादे कि यात्रा संस्था के निजी भवन से आरंभ होकर शहर भ्रमण करते हुए वापस संस्था के भवन में आकर समाप्त होगा। वहीं प्रेस वार्ता में उपस्थित पत्रकारों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक राजयोगी ब्रह्माकुमार दीपेंद्र, मिर्जापुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी बिंदु दीद , ब्रह्माकुमार हरेंद्र, संस्था के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी ब्रह्माकुमार विपिन आदि उपस्थित रहे।










