HIGHLIGHTS
- जनजाति गौरव दिवस का कार्यक्रम पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ मनाया जाये – संजीव गोंड

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। राज्य मंत्री संजीव गोंड की अध्यक्षता में मंगलवार को सर्किट हाउस के सभागार में जनजाति गौरव दिवस के सफल आयोजन के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक की गयी। बैठक के दौरान राज्य मंत्री सजीव गोंड ने कहा कि जनजाति गौरव दिवस जनपद में पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ मनाया जाये। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारिया समय से पूर्ण कर लिया जाय।

उन्होने कहा कि जनजाति गौरव दिवस 15 नवम्बर को सेवा समर्पण संस्थान में राज्यपाल और मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है। आगे कहा कि इस दौरान सांस्कृतिक विभाग द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों के प्रस्तुति के साथ ही साथ विभिन्न विभागों द्वारा केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित प्रदर्शनी भी लगायी जाय। जिससें की कार्यक्रम में आने वाले लोगों को सरकार की योजनाओं के सम्बन्ध में भी जनकारी मिल सकें।

उन्होने कहा कि जनजाति गौरव दिवस पर वना अधिकार अधिनियम के तहत पात्र व्यक्तियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण भी किया जायेगा। विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जायेगा। इस दौरान उन्होने कहा कि वना अधिकार अधिनियम से संम्बन्धित जो पट्टे के मामले है उसे अति शीघ्र निस्तारित कर लिया जाये।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने भी उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वना अधिकार अधिनियम से सम्बन्धित जो भी पत्रावली है वन विभाग व राजस्व विभाग आपसे में समन्वय स्थापित करते हुए पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करायें। इस दौरान बैठक में उपस्थित आनन्द सह संगठन मंत्री उत्तर प्रदेश, आलोक कुमार चतुर्वेदी सह संगठन मंत्री सेवा समर्पण संस्थान, शिव प्रसाद, जोशी विमल सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।








