म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पिंडारी में म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने मंगलवार को छठ घाट का उद्घाटन किया अपने संबोधन में श्री गोड़ ने कहा कि छठ पूजा में करने वाली महिलाओं को काफी दिक्कत होती थी जिसका प्रस्ताव ग्राम प्रधान ने लिखत रूप से दिया था।

अपने कोटे से मैं यहां छठ घाट दे रहा हूं उन्होंने कहा कि छठ घाट बन जाने से छठ पूजा करने वाली माताओं बहनों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। लेकिन तालाब और नदियों को साफ स्वच्छ तथा निर्मल रखने के लिए सामुदायिक भागीदारी जरूरी है सरकार के धन से छठ घाट और अन्य विकास कार्यों को सरकार का है कह कर छोड़ देने से नदी तालाब या छठ घाट सुरक्षित नहीं रह सकते। घाट बन जाने की वजह से पूजा स्थल उन्हें साफ सुथरा एवं स्वच्छ मिलेगा जब खुद सामूहिक रूप से योगदान करे। इस दौरान प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेम चन्द यादव, ग्राम प्रधान राम सजीवन, समाजसेवी सुधीर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।












