सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा में 08 दिवसीय आयोजित क्रिकेट प्रीमियर लीग के दूसरे दिन का क्रिकेट मैच बहुत ही रोमांचक रहा। इसमें टीम राइटर्स 11 और गुर्मा जेल के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें राइटर 11 टास जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में गुर्मा जेल का बहुत शानदार प्रदर्शन रहा। गुर्मा जेल ने 08ओवर में पूरे 28 रन बनाया और जीत हासिल किया।

जबकि वहीं राइटर 11की टीम को 27 रन बना कर हार का सामना करना पड़ा। बतादे कि आज का मैच डिप्टी जेलर शशांक पटेल के नेतृत्व में खेला गया। वही राइटर्स 11 के कप्तान अमरेश जायसवाल तथा गुर्मा जेल के पिंटू रहे। अंपायर कृष्णा औतार ने बताया की आगे का मैच और भी शानदार होने वाला है।












