डाला, सोनभद्र। नगर पंचायत डाला में स्थित चूड़ी गली में बंद मकान में अचानक आग लग गई। बतादें कि बन्द कमरे से धुआं देख स्थानीय लोग शोर मचाने लगें और स्थानीयों ने ताला तोड़ आग पर काबू पाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चूड़ी गली निवासी बिजय व लल्लू पुत्र स्व0 रामाशंकर जो इस अपने नवनिर्मित मकान बाड़ी में निवास करते है। उनका चूड़ी गली में पुराना मकान है, जहां कुछ भूसा व कबाड़ पड़ा था। पीछे एक रोशन दान है। ऐसे में कैसे आग लगी, सोचने का विषय हैं। गलिमत रहा कि स्थानीयों के सूझ बुझ से बड़ा हदशा टल गया।












