म्योरपुर, सोनभद्र। बनवासी सेवा आश्रम में दो दिवसीय ग्राम स्वराज्य सम्मेलन के दूसरे और आखिरी दिन कर्म योगी प्रेम भाई के प्रेरणा स्थल पर सर्वधर्म प्रार्थना के साथ शुरू हुई और विचित्रा महाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बैंगलोर के समाज सेवी और उधोग पति अरुण जैन ने कहा की समय के साथ किसानों को आगे बढ़ने और उपज की योजना बनाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि किसान हीन भावना का त्याग करे और खुद की ताकत पहचाने, शहरी लोगो ने किसानों को गरीब कहा और यह धारणा बन गई जबकि सबसे सुखी किसान हो सकता है। राज्य मंत्री संजीव गोंड और विधायक रामदुलार सिंह ने कहा कि आजादी के एक दशक बाद प्रेम भाई ने इस क्षेत्र में हर खेत को पानी हर हाथ को काम की अलख जगाई संस्थान आज भी गांधी विचारो से प्रेरित हो क्षेत्र के लिए काम कर रहा है वह अनुकृणीय है।

कहा कि समाज में सामुदायिक भागीदारी बढ़ेगी तो समाज ताकतवर होगा और समस्याएं दूर होंगी। शुभा प्रेम ने आश्रम के वर्ष भर में किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट रखी और बताया की पर्यावरण संरक्षण,ग्राम स्वराज्य की दिशा में गावो को स्वावलंबी बनाने पंचायतों को सशक्त बनाने और महिलाओ को स्वरोजगार से जोड़ने और जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ कृषि उत्पाद को अच्छे दाम मिले इसके लिए एस पी ओ के माध्यम से किसानों का संगठन तैयार हो रहा है।

बताया कि विनोबा जयंती से गांधी जयंती तक 13 264 लोगो से संपर्क किया गया।360 सभाएं की गई जबकि आई जी बी आर से मिल कर साढ़े तीन सौ आदिवासी किसानों को कृषि तकनीकी और बीज उपलब्ध कराने के साथ उन्हे जागरूक किया गया।ग्रामीण अगुआ रामजतन,रामलोचन, बेचन,रामचंद्र आदि ने गांव और खुद से किए गए प्रयास की बात रखी पशु चिकित्साधिकारी डा विवेक सरोज ने कृषि के साथ पशुपालन पर जोर दिया। तीसरी सरकार के संयोजक डा चंद्र शेखर प्राण ने पंचायतों के शसक्तिकरण की चर्चा की और कहा की विकास प्रकृति सरंक्षण आधारित होनी चाहिए।

अध्यक्षता करते हुए साहित्यकार अजय शेखर ने कहा की खनिज और वन संपदा की अथाह सागर वाले सोनभद्र में कथित लुटेरों से बचना होगा। यहां लाखो लोग प्रदूषण के शिकार हो रहे है और कंपनियां बाहरी लोगो को काम दे रही है। यही रहा तो यहां के रहवासी मिट जायेंगे। अंत में सामुदायिक भागीदारी बढ़ाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। मौके पर वसंत ब्लॉक प्रमुख मानसिंह डा विभा,रविंद जायसवाल, प्रेमचंद यादव,जीत सिंह खरवार, विमल, सुधीर, दीपक, नसीम कन्हैया, प्रदीप शुक्ला, लक्षण दत्त मिश्रा, रविचंद दुबे, देवनाथ भाई, केवला दुबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।









