गुरमा, सोनभद्र। जिला कारागार गुरमा में सोमवार को निरुद्ध बंदियों के द्वारा आठ दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच का जिला कारागार अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने उद्घाटन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जेलर जगदम्बा प्रसाद दुबे ने बताया कि जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के खेल भावना को देखते हुए जिला कारागार परिसर में ही आठ दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच 07 नवम्बर से लेकर 14 नवम्बर तक चलेगा और विनर टीम को शिल्ड के साथ पुरस्कार का भी वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिला कारागार के 8 बैरिको से 4 टीम बनाई गई है। प्रथम टीम गुरमा 11, दो नम्बर सुपर किंग्स टीम, तीसरी टीम राइटर 11, चौथी टीम पीएचसीसी,ये चार क्रिकेट टीम आठ दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग में प्रतिभाग कर रहे है। जिसमें अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को अच्छे पुरस्कार के साथ सम्मानित भी किया जायेगा। जिसमें मुख्य अंपायर की भूमिका निरुद्ध बंदी कृष्णावतार निभा रहे हैं।













