सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नि: शुल्क टैबलेट/ स्मार्ट फोन वितरण डिजी शक्ति योजना के अन्तर्गत राधिका इस्टीट्यूट आफ टीचर ट्रेनिंग मुर्धवा खाड़पाथर में रविवार को अध्यनरत युवाओं को नि: शुल्क स्मार्ट फोन का वितरण किया गया जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री व ओबरा विधायक संजीव गोंड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ ओबरा विधायक मुख्य अतिथि संजीव गोड़ एवं महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. यशवंत सिंह के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्रबंधक व शिक्षकों के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।

उसके पश्चात बी० एड० के पात्र छात्र छात्राओं को क्रमानुसार बुलाकर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक द्वारा निःशुल्क स्मार्टफोन का वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोड़ जी ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना नि:शुल्क स्मार्ट फोन/ टैबलेट योजना की विस्तार से चर्चा की उन्होंने कहा युवाओं को डिजिटल रुप से प्रोत्साहित करने के लिए सरकार ऐसी योजना लेकर आयी है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे, डा० प्रज्ञा तिवारी, मनीष रत्न पाठक, सुमिता कुशवाहा, ममता सिंह, संतोषी सहित अन्य अध्यापक व प्रशिक्षु, छात्र- छात्राऐ उपस्थित रहें।









