HIGHLIGHTS
- बैठक में शामिल हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे
- भारी संख्या में उपस्थित रहे वार्ड नंबर 25 के निवासी एवं भाजपा के कार्यकर्ता गण
- भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा वार्ड नंबर 25 के वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्रम प्रदान कर किया गया सम्मानित

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की वार्ड स्तर पर बैठकों का दौर जारी हो गया है। इसी क्रम में शनिवार कि देर रात रॉबर्ट्सगंज नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 25 की बैठक नगर स्थित साईं मंदिर परिसर में की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन कृष्ण मुरारी गुप्ता ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नगर निकाय चुनाव की तैयारी पार्टी द्वारा जमीनी स्तर पर प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद के सभी वार्डों में वार्ड प्रमुख, वार्ड पन्ना प्रमुख, मोहल्ला प्रमुख गली प्रमुख तथा मतदाता प्रमुख सहित विभिन्न पदों पर कार्यकर्ताओं को नियुक्त कर दिया गया है और इन सभी ने अपनी तैयारी भी जोरों शोरों से प्रारंभ कर दी।

बैठक में जिला अध्यक्ष ने चुनाव जीतने का सूत्र देते हुए कहा कि अगर चुनाव जीतना है तो अपने लोगों का और अपने विचारधारा के लोगों का अधिक से अधिक वोट बढ़वा करके उसको मत में तब्दील करवाना होगा।

वही बैठक में मुख्य अतिथि द्वारा वार्ड के वरिष्ठ नागरिकों को अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रमोद गुप्ता, प्रकाश केसरी, भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम सोनी, राजेश गुप्ता, विजय केसरी, संजय गुप्ता, महेश, रामजी मोदनवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, रिशु केसरी, उमेश केसरी, मोतीलाल, रिंकू सोनी, राकेश सोनी, रामचंद्र सोनी, राजेंद्र सोनकर, शशांक केसरी, राजेश केसरी सहित भारी संख्या में वार्ड नंबर 25 के निवासी एवं भाजपा के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।









