HIGHLIGHTS
- जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह एवम एडी बेसिक डॉ फतेह बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया
- प्रतियोगिता में विन्ध्याचल मंडल के तीनों जनपदों सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर के छात्र-छात्रा प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। जनपद सोनभद्र की मेजबानी में दो दिवसीय 7वीं परिषदीय मण्डलीय बाल-क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक समारोह का शुभारम्भ शनिवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सोनभद्र परिसर में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह एवम एडी बेसिक डॉ फतेह बहादुर सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन कर किया।

इस प्रतियोगिता में विन्ध्याचल मंडल के तीनों जनपदों सोनभद्र, भदोही और मिर्जापुर के छात्र-छात्रा प्रतिस्पर्धाओं में प्रतिभाग कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर परिषदीय छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विशेष प्रदर्शन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इसके पश्चात प्रतियोगिता में शामिल सोनभद्र, मिर्जापुर व भदोही के खिलाड़ियों ने मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।

वही प्रतियोगिता में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के साथ टीम इवेंट कबड्डी, खोखो, वालीबाल, बैडमिंटन के मैच कराए जायेंगे। खिलाडियों को संबोधित करते हुए, एडी बेसिक डॉ फतेह बहादुर सिंह ने निष्पक्ष और निर्विवाद खेल खेलने की अपील की।आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन रविवार को होगा। प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर डायट प्राचार्य विजय शंकर मिश्रा, नोडल खेलकूद अरविन्द कुमार पटेल, प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष संतोष कुमारी, इंदु सिंह, आरती जायसवाल, मेघा, वर्षा वर्मा, साधना सारंग, अशोक त्रिपाठी, सूर्य प्रकाश सिंह, अखिलेश सिंह गुंजन, सदानंद पाठक, प्रशांत समेत तमाम शिक्षक मंडल के मौजूद रहे। संचालन शिक्षक आनंद त्रिपाठी ने किया।













