HIGHLIGHTS
- 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में गृहकर एवं जलकर से संबंधित लंबित प्री लिटिगेशन वाद /प्रकरणों को सुलह समझौते के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

(जिला संवाददाता)
सोनभद्र। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश व अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार यादव प्रथम के आदेशानुसार शुक्रवार को सिविल जज सीनियर डिविजन व प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अचल प्रताप सिंह ने अपने विश्राम कक्ष में नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज के अधिशासी अधिकारी विजय कुमार यादव के साथ बैठक की।

जिसमे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा 12 नवंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में गृहकर एवं जलकर से संबंधित लंबित प्री लिटिगेशन वाद /प्रकरणों को सुलह समझौते के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार किए जाने हेतु निर्देशित भी किया गया।












